चार ग्रीनफील्‍ड एयरपोर्ट को सरकार ने दी मंजूरी...

सिविल एविएशन मिनिस्‍ट्री ने चार ग्रीनफील्‍ड एयरपोर्ट को मंजूरी देने का फैसला किया है। इसमें गुजरात के ढोलेरा स्थित 1378 करोड़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी शामिल है। इस एयरपोर्ट के बनने से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बोझ कम होगा। 
चार ग्रीनफील्‍ड एयरपोर्ट को सरकार ने दी मंजूरीतीन अन्‍य ग्रीनफील्‍ड एयरपोर्ट आंध्र प्रदेश 
तीन अन्‍य ग्रीनफील्‍ड एयरपोर्ट की स्‍थापना आंध्र प्रदेश में होगी। इनमें दो नो-फ्रिल होंगे। एनवायरमेंट मिनिस्‍ट्री ने ढोलेरा एयरपोर्ट की मंजूरी पहले ही दे दी है। 
नेल्‍लोर और कुर्नूल ग्रीनफील्‍ड एयरपोर्ट 
आंध्र प्रदेश में आने वाले एयरपोर्ट में भोगापुरम एयरपोर्ट प्रमुख है। यह विजाग से लगभग 40 किलोमीटर दूर है। मिनिस्‍ट्री ने आंध्र प्रदेश के नेल्‍लोर और कुर्नूल ग्रीनफील्‍ड एयरपोर्ट के विकास को भी मंजूरी दे दी है। इनका निर्माण पीपीपी के तहत होगा।

Read more at: http://money.bhaskar.com

Comments

Popular posts from this blog

Vistara Domestic Premium Economy vs. Economy – Is The Upgrade Worth It?

GE, Rolls Royce, Pratt & Whitney : Who Rules the Engine Market?

Moody's revises outlook on global airline industry to positive